झारखंड में अब 50 साल के व्यक्ति ही बुजुर्ग की श्रेणी में आएंगे!, मुख्यमंत्री सोरेन बोले- पचास साल या उससे अधिक उम्र वालों को अब वृद्धावस्था पेंशन, लाखों को फायदा

By एस पी सिन्हा | Published: December 29, 2023 05:55 PM2023-12-29T17:55:56+5:302023-12-29T17:56:48+5:30

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)नीत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने यह घोषणा की।

Jharkhand only 50 year old people will come under category of elderly Chief Minister Hemant Soren said Now old age pension will be given people 50 years of age and above, lakhs will get benefit | झारखंड में अब 50 साल के व्यक्ति ही बुजुर्ग की श्रेणी में आएंगे!, मुख्यमंत्री सोरेन बोले- पचास साल या उससे अधिक उम्र वालों को अब वृद्धावस्था पेंशन, लाखों को फायदा

file photo

Highlightsआदिवासी और दलितों को 50 की उम्र में पहुंचते ही पेंशन लाभ प्रदान करने का फैसला किया है। मृत्यु दर अधिक रहती है और 60 वर्ष के बाद नौकरियां भी नहीं मिलतीं।2000 में झारखंड की स्थापना के बाद 20 वर्षों में सिर्फ 16 लाख लोगों को पेंशन मिली।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के आदिवासी और दलित 50 की उम्र के होते ही पेंशन लाभ के हकदार होंगे। राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)नीत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने यह घोषणा की।

 

उन्होंने कहा, ''सरकार ने आदिवासी और दलितों को 50 की उम्र में पहुंचते ही पेंशन लाभ प्रदान करने का फैसला किया है। उनमें मृत्यु दर अधिक रहती है और उन्हें 60 वर्ष के बाद नौकरियां भी नहीं मिलतीं।'' सोरेन ने दावा किया कि 2000 में झारखंड की स्थापना के बाद 20 वर्षों में सिर्फ 16 लाख लोगों को पेंशन मिली।

लेकिन उनकी सरकार ने 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान की है, जिनमें से अधिकतर की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है। उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार के चार वर्षों में हमने 36 लाख लोगों को पेंशन प्रदान की है, जिनमें 60 की उम्र से ज्यादा के बुजुर्ग, 18 वर्ष की उम्र से अधिक की विधवाएं और शारीरिक रूप से अक्षम लोग शामिल हैं।''

सोरेन ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार जन कल्याण के लिए अथक रूप से कार्य कर रही है और बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं, जिन्हें पहली बार लागू किया जा रहा है, जिसमें उनकी सरकार का पहुंच कार्यक्रम 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का मकसद ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाना है।

Web Title: Jharkhand only 50 year old people will come under category of elderly Chief Minister Hemant Soren said Now old age pension will be given people 50 years of age and above, lakhs will get benefit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे