Jharkhand Cabinet: 5000000 महिला लाभार्थियों को तोहफा?, हर माह मिलेंगे 2,500 रुपये, वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 21:53 IST2024-10-14T21:52:35+5:302024-10-14T21:53:20+5:30

Jharkhand Cabinet: महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

Jharkhand Cabinet Gift 5000000 women beneficiaries Will get Rs 2500 every month, Financial assistance increased to Rs 30000 | Jharkhand Cabinet: 5000000 महिला लाभार्थियों को तोहफा?, हर माह मिलेंगे 2,500 रुपये, वित्तीय सहायता बढ़ाकर 30,000 रुपये

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 498 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिसंबर 2024 से योजना की 50 लाख लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।

Jharkhand Cabinet: झारखंड मंत्रिमंडल ने महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को वर्तमान 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को सोमवार को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) के तहत महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करती है। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने मंईया सम्मान योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह सहायता दिसंबर 2024 से योजना की 50 लाख लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी। इससे (राज्य पर) 9,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।’’ भाजपा ने सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 498 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की गईं हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री ने यहां ‘प्रोजेक्ट बिल्डिंग’ में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब 498 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया जा रहा है।

मैं उम्मीद करता हूं कि वे लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करेंगे।’’ उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए पांच कर्मियों - अनिता महतो, अंकिता उपाध्याय, संतोषी रजक, सिलवंती सोरेन और मोहम्मद रबीउल इस्लाम को प्रतीकात्मक नियुक्ति पत्र सौंपे। सोरेन ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को छोड़कर ऐसा कोई महीना नहीं बीता जब मौजूदा प्रशासन के तहत नियुक्ति पत्र वितरित न किए गए हों। उन्होंने कहा कि यह नवीनतम भर्ती सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के जारी प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कड़ी है।

सोरेन ने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त अधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी लगन से पालन करेंगे, खासकर राज्य के दूरदराज के इलाकों में, जहां चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण अक्सर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव रहता है। उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मुख्यमंत्री ने विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए जारी प्रयासों पर प्रकाश डाला और निजी संस्थाओं के साथ सहयोग का उल्लेख किया। सोरेन ने कहा, “हाल ही में हमने अपोलो अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके अलावा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा इटकी में एक विश्वस्तरीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।

मुझे विश्वास है कि जल्द ही यहां के निवासियों को उपचार के लिए दूसरे राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उन्हें झारखंड में ही आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार लाने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए कदम उठाए गए हैं, जिनमें आपात स्थितियों के लिए किफायती एयर एम्बुलेंस सेवाएं शुरू करना भी शामिल है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से मुंबई में झारखंड भवन की आधारशिला रखी। आधिकारिक बयान के अनुसार, झारखंड भवन का निर्माण नवी मुंबई में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर निर्भर क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 230/33 किलोवाट क्षमता के पकरी-बरवाडीह सबस्टेशन की आधारशिला भी रखी।

Web Title: Jharkhand Cabinet Gift 5000000 women beneficiaries Will get Rs 2500 every month, Financial assistance increased to Rs 30000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे