बंगाल के आभूषण कारीगरों ने सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए डेटाबेस की मांग की

By भाषा | Updated: August 9, 2021 21:59 IST2021-08-09T21:59:16+5:302021-08-09T21:59:16+5:30

Jewelery artisans of Bengal demand database to get benefits of government schemes | बंगाल के आभूषण कारीगरों ने सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए डेटाबेस की मांग की

बंगाल के आभूषण कारीगरों ने सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए डेटाबेस की मांग की

कोलकाता, नौ अगस्त पश्चिम बंगाल में आभूषण कारीगरों के एक निकाय ने सोमवार को इस क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों का एक डेटाबेस बनाने की मांग की, ताकि वे राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

राज्य में लगभग 15 लाख कारीगर स्वर्ण आभूषण उद्योग से जुड़े हैं और बाकी 30 लाख अधिक बंगाली शिल्पकार देश के अन्य हिस्सों में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार के पास ऐसे मजदूरों के लिए कोई डेटाबेस नहीं है।

पश्चिम बंगाल ज्वेलरी आर्टिजन वर्कर्स यूनियन के सचिव रंजन दास ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा और अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही उचित वेतन मिलता है।’’

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन उचित वेतन, बेहतर जीवन, मजदूरों की गरिमा और सामाजिक सुरक्षा के लिए लड़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार से इस क्षेत्र में लगे श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने और पहचान पत्र जारी करने का आग्रह करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jewelery artisans of Bengal demand database to get benefits of government schemes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे