जेवर हवाई अड्डा: यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार करने को चार कंपनियों के गठजोड़ का चयन

By भाषा | Updated: December 10, 2020 16:16 IST2020-12-10T16:16:48+5:302020-12-10T16:16:48+5:30

Jewar Airport: Selection of alliances of four companies to design passenger terminal | जेवर हवाई अड्डा: यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार करने को चार कंपनियों के गठजोड़ का चयन

जेवर हवाई अड्डा: यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार करने को चार कंपनियों के गठजोड़ का चयन

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर स्विटरजरलैंड के डेवलपर ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने जेवर में ग्रीनफील्ड नोएडा हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार करने के लिए चार कंपनियों के गठजोड़ का चयन किया है।

यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डैनियल बिर्चर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की, जहां हमने तीन अंतरराष्ट्रीय दलों को प्रस्ताव देने के लिए आमंत्रित किया कि वे इस हवाई अड्डे को कैसे डिजाइन करेंगे। इस दौरान हम कार्यकुशलता, कुल शून्य उत्सर्जन, डिजिटल हवाई अड्डे और कुछ अन्य बातों पर ध्यान दिया।’’

वाईआईएपीएल ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और वह जेवर में नोएडा हवाई अड्डे का विकास कर रही है।

बिर्चर ने कहा, ‘‘हमने नॉर्डिक, ग्रिम्सशॉ, हैप्टिक और एसटीयूपी के गठजोड़ वाले दल को चुना, जिसमें नॉर्वे, ब्रिटेन और भारत की चार कंपनियां शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस दल के सदस्यों ने हैदराबाद हवाई अड्डे और नए इस्तांबुल हवाई अड्डे को डिजाइन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jewar Airport: Selection of alliances of four companies to design passenger terminal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे