जेट की हिस्सेदारी की बिक्रीः तीन कंपनियों ने प्रस्तुत किए अभिरुचि पत्र; एतिहाद ने नहीं लगायी बोली

By भाषा | Published: August 11, 2019 05:55 AM2019-08-11T05:55:46+5:302019-08-11T05:55:46+5:30

जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को एयरलाइन की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए केवल तीन कंपनियों की ओर से अभिरुचि पत्र मिला है।

Jet stake sale: Interest papers submitted by three companies; Etihad did not bid | जेट की हिस्सेदारी की बिक्रीः तीन कंपनियों ने प्रस्तुत किए अभिरुचि पत्र; एतिहाद ने नहीं लगायी बोली

जेट की हिस्सेदारी की बिक्रीः तीन कंपनियों ने प्रस्तुत किए अभिरुचि पत्र; एतिहाद ने नहीं लगायी बोली

Highlightsएयरलाइन के इक्विटी साझीदार एतिहाद एयरवेज ने बोली जमा करने की आखिरी तारीख को भी बोली पेश नहीं किया।जेट एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।

जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को एयरलाइन की हिस्सेदारी की बिक्री के लिए केवल तीन कंपनियों की ओर से अभिरुचि पत्र मिला है। एयरलाइन के इक्विटी साझीदार एतिहाद एयरवेज ने बोली जमा करने की आखिरी तारीख को भी बोली पेश नहीं किया। जेट एयरवेज में एतिहाद एयरवेज की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बैंकों को तीन कंपनियों की ओर से अभिरूचि मिले हैं। इनमें से दो वित्तीय कंपनियां हैं जबकि एक वैश्विक विमानन कंपनी है। बैंक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''तीन बोली मिली है...लेकिन एतिहाद एयरवेज ने इस बार बोली नहीं लगायी है।''

उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में रुचि दिखाने वाली हिन्दुजा समूह ने भी बोली नहीं जमा कराया है। समाधान पेशेवर आशीष छावछारिया इन तीनों अभिरुचि पत्रों की समीक्षा करेंगे। पिछले महीने छावछारिया ने एयरलाइन में हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया था। नकदी संकट के कारण जेट एयरवेज की सेवाएं अप्रैल के मध्य से निलंबित हैं। भाषा अंकित माधव माधव

Web Title: Jet stake sale: Interest papers submitted by three companies; Etihad did not bid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे