आर्थिक संकट का सामना कर रही विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेट एयरवेज के पूर्व मालिक नरेश गोयल और उनकी पत्नी को इमीग्रेशन के अधिकारियों ने देश छोड़ने से रोक दिया. अमीरात की फ्लाइट से नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल मुंबई से उड़ान भरने वाले थे.
नरेश गोयल ने जेट एयरवेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से इस्तीफा दे दिया है. जेट एयरवेज के ऊपर 12 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. एसबीआई के इमरजेंसी फंड जारी नहीं करने के कारण जेट की उड़ानें थम गई.
जेट एयरवेज को खरीदने की होड़ में हिंदुजा ग्रुप सबसे आगे चल रहा है. बीच में ख़बरें आई थी कि टाटा और रिलायंस ने भी जेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.
जेट एयरवेज के कर्र कर्मचारियों को स्पाइसजेट और इंडिगो ने नौकरी पर रखा है लेकिन अभी भी 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी अधर में लटके हैं. जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे के नेतृत्व में हाल ही में जेट के कर्मचारियों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाक़ात की थी.
जेट एयरवेज ने पिछले कई महीनों से अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया है.