जेसीबी को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सरकार के जोर देने के साथ मांग में सुधार का विश्वास

By भाषा | Updated: July 28, 2021 20:20 IST2021-07-28T20:20:37+5:302021-07-28T20:20:37+5:30

JCB confident of improving demand with government's thrust on infrastructure projects | जेसीबी को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सरकार के जोर देने के साथ मांग में सुधार का विश्वास

जेसीबी को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सरकार के जोर देने के साथ मांग में सुधार का विश्वास

नयी दिल्ली, 28 जुलाई निर्माण उपकरण और अर्थमूविंग मशीनों की निर्माता कंपनी जेसीबी इंडिया ने कहा कि वह इस वित्त वर्ष में बिक्री को लेकर "सतर्क रूप से आशावादी" है क्योंकि कुछ "अल्पकालिक चुनौतियां" सामने हैं। लेकिन साथ ही कहा कि उसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सरकार के जोर देने से सामने आ रहे अवसरों की मदद से मांग में सुधार आने का "विश्वास" है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बयान में कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में निर्माण मशीनों की मांग में सुधार आएगा और वह इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।

जेसीबी इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक दीपक शेट्टी ने कहा कि इसके अलावा निर्यात बाजार में, कंपनी दुनिया भर में अपनी उन मशीनों के लिए "बहुत अच्छी मांग" देख रही है, जिनका मेक-इन-इंडिया के तहत भारत में निर्माण किया जा रहा है।

जेसीबी इंडिया ने साथ ही मंगलवार को सीईवी स्टेज 4 का पालन करने वाले 10 व्हील्ड कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट वाहनों की अपनी बिल्कुल नयी श्रेणी पेश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JCB confident of improving demand with government's thrust on infrastructure projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे