Japanese Central Bank 2024: बैंक ऑफ जापान (बीओजे) ने कई बदलाव किया है। जापानी सेंट्रल बैंक ने 2007 के बाद से दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं। 17 वर्षों में दूसरी बढ़ोतरी है। बीओजे ने अपनी प्रमुख ब्याज दर शून्य से करीब 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर बुधवार को .25 प्रतिशत कर दी। इससे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन की गिरावट पर अंकुश लगने की उम्मीद है। यह कदम उठाए जाने की काफी समय से उम्मीद थी। इस निर्णय से पहले येन डॉलर के मुकाबले 152.75 पर कारोबार कर रहा था। निर्णय के बाद डॉलर के मुकाबले 153.17 पर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक ने वर्षों से ब्याज दरों को शून्य के करीब या उससे नीचे रखा है। इस उम्मीद के साथ ही इससे विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक को मजबूत वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी।
बीओजे ने अपने नीति वक्तव्य में कहा, ‘‘ ...आयात कीमतों में सालाना आधार पर बदलाव की दर फिर से सकारात्मक हो गई है और कीमतों में वृद्धि के जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ बैंक ऑफ इंग्लैंड के भी बुधवार को ब्याज दर पर निर्णय जारी करने की संभावना है।