जापान, आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है: गोयल

By भाषा | Updated: February 9, 2021 23:52 IST2021-02-09T23:52:34+5:302021-02-09T23:52:34+5:30

Japan, ASEAN reviewing free trade agreement is being prepared: Goyal | जापान, आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है: गोयल

जापान, आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है: गोयल

नयी दिल्ली, नौ फरवरी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय जापान और आसियान के साथ संबंधित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा शुरू करने की एक रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह कहा।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा चल रही है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जापान और अन्य आसियान देशों के साथ एफटीए की त्वरित समीक्षा की रूपरेखा तैयार करने पर काम चल रहा है।’’

अमेरिका के साथ प्रस्तावित लघु व्यापार सौदे के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि हमें अमेरिका के नये व्यापार मंत्री का इंतजार करना होगा। उन्हें भी सौदे पर वहां की नयी सरकार का रुख जानना होगा। हमारे पास भी इस बारे में कुछ विचार हैं। नयी अमेरिकी सरकार के साथा बातचीत शुरू होने के बाद ही इस बारे में कोई टिप्पणी की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan, ASEAN reviewing free trade agreement is being prepared: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे