जालान कालरॉक समूह जेट एयरवेज में 1,375 करोड़ रुपये डालेगा, रिणदाताओं को मिलेगा बहुत कम

By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:50 IST2021-06-30T23:50:26+5:302021-06-30T23:50:26+5:30

Jalan CalRock Group to invest Rs 1,375 cr in Jet Airways, lenders will get very little | जालान कालरॉक समूह जेट एयरवेज में 1,375 करोड़ रुपये डालेगा, रिणदाताओं को मिलेगा बहुत कम

जालान कालरॉक समूह जेट एयरवेज में 1,375 करोड़ रुपये डालेगा, रिणदाताओं को मिलेगा बहुत कम

नयी दिल्ली, 30 जून बंद पड़ी जेट एयरवेज के लिये सफल बोली लगाने वाला जालान कालरॉक समूह एयरलाइन में 1,375 करोड़ रुपये की नकद राशि डालेगा। इसमें रिणदाताओं को अपने कर्ज के एवज में भारी कटौती झेलनी पड़ेगी क्योंकि इस समाधान योजना के तहत उन्हें शुरुआत में केवल 185 करोड़ रुपये ही प्राप्त होंगे।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने 22 जून को जेट एयरवेज के लिये कालरॉक समूह की समाधान योजना को मंजूरी दे दी थी। जेट एयरवेज जून 2019 से दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। एयरलाइन ने अप्रैल 2019 में उड़ान परिचालन बंद कर दिया था।

जालान कालरॉक समूह ने कुल 1,375 करोड़ रुपये की नकदी डालने का प्रसताव किया था। इसमें वित्तीय रिणदाताओं सहित हितधारकों को भुगतान के लिये 475 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

न्यायाधिकरण द्वारा बुधवार को प्रकाशित किये गये विस्तृत आदेश के मुताबिक एयरलाइन के सुनियोजित ढंग से काम करने के लिये कार्यशल पूंजी जरूरतों और पूंजी वयय के लिये 900 करोड़ रुपये की राशि निवेश की जायेगी। वहीं 475 करोड़ रुपये की राशि में कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया की लागत भी शामिल है।

एयरलाइन के वित्तीय रिणदाताओं ने 7,807.75 करोड़ रुपचये का दावा किया था। इस लिहाज से उन्हें समाधान योजना में भारी कटौती का सामना करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jalan CalRock Group to invest Rs 1,375 cr in Jet Airways, lenders will get very little

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे