पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए इजराइल तकनीक साझा करने को तैयार: राजदूत मलका
By भाषा | Updated: November 6, 2020 13:14 IST2020-11-06T13:14:59+5:302020-11-06T13:14:59+5:30

पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए इजराइल तकनीक साझा करने को तैयार: राजदूत मलका
अगरलता, छह नवंबर भारत में इजराइल के राजदूत जॉन मलका ने कहा कि उनका देश भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के साथ संबंधों को मजबूत करना चाहता है और इस क्षेत्र में विनिर्माण को बढ़ावा देने को प्रौद्योगिकी साझा करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि इजराइल मानव संसाधन विकसित करने के लिए ज्ञान साझा करने में भी रुचि रखता है।
मलका ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इजरायल भारत का एक मजबूत रणनीतिक साझेदार है और पूर्वोत्तर क्षेत्र के साथ प्रौद्योगिकी साझा करना चाहता है।’’
राजदूत बुधवार से दो दिवसीय यात्रा के लिए त्रिपुरा में थे और उन्होंने इस दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से मुलाकात भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारा करीबी दोस्त है। दोनों देशों ने विकास के क्षेत्रों में एक-दूसरे की मदद करने का वादा किया है। चूंकि पूर्वोत्तर भारत का अभिन्न अंग है, इसलिए हम यहां उच्च और उन्नत प्रौद्योगिकियों को साझा करना चाहते हैं, खासतौर से विनिर्माण, पैकेजिंग और नौवहन के क्षेत्र में।’’
मलका ने कहा कि उनका देश इजरायल और असम के गुवाहाटी के बीच हवाई संपर्क में भी रुचि रखता है।