मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:53 IST2021-01-09T21:53:42+5:302021-01-09T21:53:42+5:30

Irani praises textile industry for producing masks, PPE kits | मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना

मास्क, पीपीई किट उत्पादन के लिये ईरानी ने की कपड़ा उद्योग की सराहना

सूरत, नौ जनवरी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना वायरस महामारी के समय में व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई किट) और मास्क का उत्पादन कई गुना बढ़ाने के लिये शनिवार को कपड़ा उद्योग की सराहना की।

ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय का प्रभार है। वह तीन दिवसीय सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एक्सपो (सिटेक्स 2021) का उद्घाटन करने के लिये यहां आयी थीं।

उन्होंने सिटेक्स-2021 के उद्घाटन समारोह संबोधित करते हुए कहा कि कपड़ा उद्योग ने महामारी के दौर में मास्क व पीपीई किट के मामले में आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण पेश किया। इसके लिये वे (कपड़ा उद्योग) सराहना के पात्र हैं।

ईरानी ने कहा, ‘‘महामारी से पहले देश में मास्क और पीपीई किट बनाने वाली एक भी कंपनी नहीं थी। महामारी के बाद, लगभग 1,100 ऐसी कंपनियां चालू हो गयीं। एन-4 मास्क बनाने वाली कंपनियों की संख्या महज दो से बढ़कर 250 हो गयी।’’

उन्होंने कहा कि केवल तीन महीनों में भारत दुनिया में मास्क और पीपीई किट का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Irani praises textile industry for producing masks, PPE kits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे