आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची

By भाषा | Updated: May 24, 2021 19:13 IST2021-05-24T19:13:32+5:302021-05-24T19:13:32+5:30

IOC fetches oxygen from Singapore, consignment to Visakhapatnam port | आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची

आईओसी ने सिंगापुर से ऑक्सीजन मंगाया, विशाखापत्तनम बंदरगाह पर खेप पहुंची

नयी दिल्ली, 24 मई भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस जलश्व सिंगापुर से तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन से भरी 11 टंकियों की एक खेप लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम बंदरगाह पहुंचा और आक्सीजन की यह खेप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने उतरवायी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोत इस तरह की दो और आईएसओ टंकियां लेकर आया है जो गेल ने मंगायी हैं और आईओसी ने उनका प्रबंधन किया है।

इसमें कहा गया, "पूरी खेप आईओसी ने बीएनएफ सिंगापुर से हासिल की है और इन टंकियों को सिंगापुर के लिंडे में भरा गया।"

आईओसी ने कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति और रसद सामग्री के प्रबंधन के लिए ये आईएसओ टंकियां लीज पर ली हैं।

यह खेप आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी मांग को पूरा करेगी।

कंपनी मैंगलोर और बेंगलुरु जैसे दक्षिण भारत के दूसरे शहरों में भी इस तरह की खेप मंगा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IOC fetches oxygen from Singapore, consignment to Visakhapatnam port

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे