दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:49 IST2021-07-23T20:49:38+5:302021-07-23T20:49:38+5:30

दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 23 जुलाई शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 4,09,200.15 करोड़ रुपये बढ़ी। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 235.11 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 138.59 अंक अंक यानी 0.26 प्रतिशत मजबूत होकर 52,975.80 अंक पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 638.70 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़ा था।
इस तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिनों 4,09,200.15 करोड़ रुपये बढ़ा और शुक्रवार को यह रिकार्ड 2,35,11,063.15 करोड़ रुपये पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।