सोने में निवेश वाले सूचीबद्ध कोषोंमें अक्टूबर में निवेश 35 प्रतिशत घटकर 384 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 10, 2020 19:26 IST2020-11-10T19:26:29+5:302020-11-10T19:26:29+5:30

Investments in gold-listed funds declined 35 percent to Rs 384 crore in October | सोने में निवेश वाले सूचीबद्ध कोषोंमें अक्टूबर में निवेश 35 प्रतिशत घटकर 384 करोड़ रुपये

सोने में निवेश वाले सूचीबद्ध कोषोंमें अक्टूबर में निवेश 35 प्रतिशत घटकर 384 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 10 नवंबर स्वर्ण में निवेश करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अक्टूबर महीने में 384 करोड़ रुपये का पूंजी प्रवाह हुआ। यह पिछले महीने के मुकाबले 35 प्रतिशत कम है। यह आंकड़ा बताता है कि निवेशक अब सोने के बजाए सीधे शेयर बाजारों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं।

यह आंकड़ा लगातार सातवें महीने स्वर्ण ईटीएफ में पूंजी निवेश को भी बताता है। हालांकि स्वर्ण ईटीएफ में निवेश की गति जुलाई से ही घट रही है।

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एएमएफआई के आंकड़े के अनुसार स्वर्ण ईटीएफ में जुलाई में 922 करोड़ रुपये, अगस्त में 908 करोड़ रुपये, सितंबर में 597 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 384 करोड़ रुपये का निवेश आया।

ताजा पूंजी प्रवाह के साथ शुद्ध रूप से स्वर्ण ईटीएफ में निवेश जनवरी से अक्टूबर के दौरान आठ महीनों में 6,341 करोड़ रुपये रहा।

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी फायर्स के शोध प्रमुख गोपाल के रेड्डी ने कहा, ‘‘हालांकि शुद्ध रूप से प्रवाह सकारात्मक बना हुआ है लेकिन उसकी गति कम हुई है। इस प्रवृत्ति की तुलना शेयर बाजारों के रूख से की जा सकती है। आर्थिक गतिविधियां बढ़ने, शेयर बाजारों में तेजी, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के साथ अनिश्चितता खत्म होने तथा कोरोना वायरस टीके आने की उम्मीद से निवेशक जोखम ले रहे हैं और सीधे इक्विटी बाजार में निवेश कर रहे हैं।’’

सोने को सुरक्षित निवेश का माध्यम माना जाता है और यह अन्य संपत्ति में निवेश के जोखिम से बचाव करता है। हालांकि ऐसा लगता है कि फिलहाल लोग इसमें निवेश को तरजीह नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल और 2020 की पहली छमाही शानदार रही लेकिन अब पूंजी प्रवाह शेयर बाजारों में स्थानांरित हो गया है।’’

स्वर्ण ईटीएफ के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति अक्टूबर के अंत में 13,862 करोड़ रुपये रही जो सितंबर महीने के अंत में 13,622 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investments in gold-listed funds declined 35 percent to Rs 384 crore in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे