इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में चार महीने के उच्च स्तर पर

By भाषा | Updated: December 9, 2021 21:02 IST2021-12-09T21:02:18+5:302021-12-09T21:02:18+5:30

Investments in equity mutual funds hit a four-month high in November | इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में चार महीने के उच्च स्तर पर

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश नवंबर में चार महीने के उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह बढ़कर 11,615 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो चार महीने का उच्च स्तर है। इसका प्रमुख कारण एसआईपी (सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) के प्रति निवेशकों का बढ़ता आकर्षण है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह शुद्ध प्रवाह वाला लगातार नौवां महीना था।

आंकड़ों के अनुसार इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से अक्टूबर में 5,215 करोड़ रुपये, सितंबर में 8,677 करोड़ रुपये और अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये निवेश किये गये।

वही नवंबर के महीने में जुलाई के बाद से सबसे अधिक मासिक शुद्ध निवेश देखा गया। उस दौरान इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं में 25,002 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह देखा गया।

इस साल मार्च से इक्विटी योजनाओं में शुद्ध प्रवाह देखा जा रहा है। इस अवधि के दौरान इस खंड को 85,381 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह प्राप्त हुआ है। यह निवेशकों के बीच सकारात्मक भावनाओं को बताता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investments in equity mutual funds hit a four-month high in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे