Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया- 'जनधन खातों के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर हुए'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 1, 2024 11:36 AM2024-02-01T11:36:34+5:302024-02-01T11:38:11+5:30

Interim Budget 2024: बजट भाषण में वित्तमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये हैं, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई।

Interim Budget Nirmala Sitharaman said 34 lakh crore rupees were transferred through Jan Dhan accounts through DBT | Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया- 'जनधन खातों के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर हुए'

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं

Highlightsवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर रही हैंबजट भाषण में वित्तमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाई जनधन खातों के माध्यम से 34 लाख करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर हुए -- निर्मला सीतारमण

Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। निर्मला सीतारमण  लगातार छठा बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने मोदी सरकार की योजनाओं की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये हैं, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच साल देश के लिए अभूतपूर्व विकास का समय होगा, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली, तो देश सबका साथ, सबका विकास को अपने मंत्र के साथ भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सही ढंग से काबू पाया. हमें गरीब, महिलायें, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का जिक्र करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि इसके जरिए 78 लाख स्ट्रीट वेंडरों में से कई को तीसरी बार ऋण मिला है। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय हमारी सरकार का मॉडल है। गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने रिकॉर्ड समय में हर घर, बिजली, बैंक खाता, रसोई गैस, सभी के लिए पानी का लक्ष्य रखा. 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता दूर की। 

बता दें कि निर्मला सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और एक बार अंतरिम बजट। सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। नई सरकार जुलाई में 2024-25 के लिए पूर्ण बजट लेकर आएगी। आम तौर पर, अंतरिम बजट में प्रमुख नीतिगत घोषणाएं नहीं होती हैं, लेकिन सरकार पर ऐसे कदम उठाने से कोई नहीं रोक नहीं है जो अर्थव्यवस्था के सामने आने वाले मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी हैं। 

Web Title: Interim Budget Nirmala Sitharaman said 34 lakh crore rupees were transferred through Jan Dhan accounts through DBT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे