इनमोबी समूह की ग्लैंस ने शॉप 101 का अधिग्रहण किया

By भाषा | Updated: June 14, 2021 17:11 IST2021-06-14T17:11:49+5:302021-06-14T17:11:49+5:30

InMobi Group's Glance acquires Shop 101 | इनमोबी समूह की ग्लैंस ने शॉप 101 का अधिग्रहण किया

इनमोबी समूह की ग्लैंस ने शॉप 101 का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, 14 जून इनमोबी समूह की ग्लैंस ने सोमवार को कहा कि उसने इंफ्लूएंसर आधारित वाणिज्य क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए शॉप 101 का अधिग्रहण किया है।

वीडियो मंच रोपोसो का स्वामित्व रखने वाली ग्लैंस ने हालांकि इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।

इस अधिग्रहण से ग्लैंस और रोपोसे सेलेब्रिटी और इंफ्लूएंसर आधारित लाइव वाणिज्य की पेशकश कर सकेंगे।

इनमोबी समूह के सह-संस्थापक और ग्लैंस के अध्यक्ष तथा सीओओ ने बताया कि मोबाइल की खरीदारी अब कई तरह से बदलने जा रही है, जहां रचनाकारों, सामग्री और वाणिज्य के बीच एक दिलचस्प संयोजन होगा, जो एक साथ आएंगे और शॉप 101 के अधिग्रहण से कंपनी इस अवसर का लाभ उठा सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: InMobi Group's Glance acquires Shop 101

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे