अगरतला, नौ नवंबर त्रिपुरा की सरकार राज्य में कारोबार की संभावनाएं दिखाने के लिए अगले महीने उद्योग सम्मेलन करने जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में यह सम्मेलन 10-11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। दो दिनों के 'डेस्टिनेशन त्रिपुराः इन्वेस्टमेंट समिट 2021' का आयोजन उद्योग संगठन इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृषि, बांस, चाय, रबड़ और अगर की लकड़ी जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह के पहले दिल्ली, मुंबई एवं अन्य प्रमुख शहरों में तीन-चार रोडशो भी आयोजित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के इस अधिकारी के मुताबिक, मुंबई एवं दिल्ली में रोडशो का आयोजन क्रमशः 12 और 19 नवंबर को किया जाएगा।
त्रिपुरा में वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी और आईपीएफटी की गठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहला कारोबारी सम्मेलन होगा। इसमें राज्य के भीतर विनिर्माण इकाइयों की स्थापना से जुड़ी कारोबारी संभावनाओं को दिखाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।