नयी दिल्ली, 16 मार्च इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि वह गुजरात के राजकोट को चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से जोड़ने के लिए 28 मार्च से उड़ान सेवाएं शुरू करेगी।
विमानन कंपनी के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘राजकोट गुजरात के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में एक है, जो कास्टिंग और फोर्जिंग उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सौराष्ट्र की वित्तीय राजधानी में कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।