IndiGo महिलाओं के लिए लाया नया फीचर, अब चेक-इन के दौरान मिलेगी ये खास सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 18:10 IST2024-05-29T17:59:49+5:302024-05-29T18:10:28+5:30

एयरलाइन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसने एक नई सुविधा शुरू की है जिसका उद्देश्य महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और सुगम बनाना है।

IndiGo brings new feature for women now facility will available during check in | IndiGo महिलाओं के लिए लाया नया फीचर, अब चेक-इन के दौरान मिलेगी ये खास सुविधा

फाइल फोटो

Highlightsएयरलाइन ने शुरू किया नया फीचर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम चेक-इन के दौरान मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बाजार अनुसंधान के बाद महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा के साथ नए फीचर की पेशकश की है। इसके तहत सीट बुक करने वाली महिला‍एं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के बारे में जान सकती हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक है। अप्रैल में 80 लाख यात्रियों ने इंडिगो की सेवाएं लीं।

एयरलाइन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि उसने एक नई सुविधा शुरू की है जिसका उद्देश्य महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव  को और सुगम बनाना है।

बयान के अनुसार, “इसे बाजार अनुसंधान के आधार पर शुरू किया गया है। वर्तमान में यह हमारे गर्लपावर सिद्धांत के अनुरूप प्रायोगिक चरण में है। यह सुविधा केवल वेब चेक-इन के दौरान महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों की दृश्यता प्रदान करती है। यह विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए अकेले और साथ ही पारिवार के साथ बुकिंग के हिस्से के रूप में पीएनआर (यात्री नाम रिकॉर्ड) के लिए तैयार की गई है।"

असल में पहले की कई उड़ानों में हुई अप्रिय घटनाओं के बाद हुआ, जैसे कि जनवरी 2023 में एयर इंडिया की उड़ान में एक पुरुष यात्री ने साथी बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया। दूसरा जुलाई 2023 में दिल्ली-मुंबई इंडिगो की उड़ान में एक प्रोफेसर ने एक डॉक्टर का यौन उत्पीड़न किया। फिर, सितंबर 2023 में मुंबई-गुवाहाटी इंडिगो फ्लाइट में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। इस कारण महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए एयरलाइंस ने ये कदम उठाया है। 

एयरलाइन ने कहा कि यह सुविधा हमारी महिला यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए बाजार अनुसंधान के बाद पेश की गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में घरेलू बाजार में 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडिगो भारत का सबसे बड़ा हवाई वाहक है।

Web Title: IndiGo brings new feature for women now facility will available during check in

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे