भारत के विज्ञापन का खर्च वर्ष 2019 में 69.7 अरब रुपये होने की संभावना : रिपोर्ट

By भाषा | Published: June 14, 2019 02:24 AM2019-06-14T02:24:43+5:302019-06-14T02:24:43+5:30

 भारत में विज्ञापन का खर्च वर्ष 2019 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 697 अरब रुपया हो जाने की संभावना है, जो कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप और हाल के आम चुनाव जैसी प्रमुख घटनाओं से प्रेरित होगा।

India's advertising expenditure likely to be worth 69.7 billion rupees in 2019: report | भारत के विज्ञापन का खर्च वर्ष 2019 में 69.7 अरब रुपये होने की संभावना : रिपोर्ट

भारत के विज्ञापन का खर्च वर्ष 2019 में 69.7 अरब रुपये होने की संभावना : रिपोर्ट

 भारत में विज्ञापन का खर्च वर्ष 2019 में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 697 अरब रुपया हो जाने की संभावना है, जो कि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप और हाल के आम चुनाव जैसी प्रमुख घटनाओं से प्रेरित होगा। देन्तुसू ऐजिस नेटवर्क (डीएएन) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2019 का अनुमान, जनवरी में व्यक्त किये गये विज्ञापन खर्च में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि और वर्ष 2018 में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से कहीं अधिक है। एजेंसी ने कहा कि डिजिटल मीडिया खर्च वर्ष 2019 में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 144.1 अरब रुपये होने का अनुमान है जो कुल विज्ञापन खर्च का 21 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें कहा गया है कि हालांकि, टेलीविजन, भारत में सबसे प्रभावशाली बना हुआ है जिसका वर्ष 2019 में कुल विज्ञापन खर्च में 39 प्रतिशत का अनुमानित योगदान है।

यह माध्यम वर्ष 2019 में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 271.4 अरब रुपये को छूने का अनुमान है। डीएएन समूह की एक कंपनी, एम्प्लीफी इंडिया के अध्यक्ष कार्तिक अय्यर ने कहा, "भारत एक बड़े बदलाव की कगार पर है ... मोबाइल उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन वीडियो पर विस्तार होने के साथ, टीवी की भूमिका बदल रही है और मनोरंजन अपनी गति से मानदंड बनता जा रहा है।" रिपोर्ट में कहा गया है कि कमजोर वैश्विक वृद्धि दर के बीच वर्ष 2019 में एशिया प्रशांत क्षेत्र के विज्ञापन खर्च में 2019 में चार प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। 

Web Title: India's advertising expenditure likely to be worth 69.7 billion rupees in 2019: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे