Indian Railway Parv Tyohar: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ, 10000000 लोग करेंगे सफर?, 5,975 विशेष ट्रेन, 108 में अतिरिक्त सामान्य डिब्बा जोड़ने के अलावा 12500 डिब्बे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2024 14:45 IST2024-09-27T14:44:13+5:302024-09-27T14:45:08+5:30

INDIAN RAILWAYS parv tyohar: त्योहार के मौसम के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,429 थी।

INDIAN RAILWAYS parv tyohar Durga Puja, Diwali and Chhath 10000000 people travel 5975 special trains 108 additional general coaches and 12500 coaches | Indian Railway Parv Tyohar: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ, 10000000 लोग करेंगे सफर?, 5,975 विशेष ट्रेन, 108 में अतिरिक्त सामान्य डिब्बा जोड़ने के अलावा 12500 डिब्बे

file photo

Highlightsकई रेल मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान भारी भीड़ रहती है। एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को होगी।

INDIAN RAILWAYS parv tyohar: त्योहारों का मौसम नजदीक आता देख भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6,000 विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पत्रकारों को बताया कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए 108 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बा जोड़ने के अलावा 12,500 डिब्बे स्वीकृत किए गए हैं। विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले कई रेल मार्गों पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहार के दौरान भारी भीड़ रहती है।

वैष्णव ने कहा कि इस साल के त्योहार के मौसम के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 4,429 थी। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पूजा के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी।’’ दुर्गा पूजा उत्सव नौ अक्टूबर से शुरू होगा, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी जबकि छठ पूजा इस साल सात और आठ नवंबर को होगी।

Web Title: INDIAN RAILWAYS parv tyohar Durga Puja, Diwali and Chhath 10000000 people travel 5975 special trains 108 additional general coaches and 12500 coaches

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे