भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी, आंकड़ा बढ़कर 95911 करोड़ रुपये, नवंबर, 2022 के बाद का उच्च स्तर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2023 15:31 IST2023-05-30T15:30:04+5:302023-05-30T15:31:06+5:30

पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) उन विदेशी निवेशकों को पी-नोट्स जारी करते हैं, जो खुद सीधे पंजीकृत हुए बिना भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Indian capital market picks up Investment through P-notes figure rises to Rs 95911 crore highest since November 2022 | भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी, आंकड़ा बढ़कर 95911 करोड़ रुपये, नवंबर, 2022 के बाद का उच्च स्तर पर

भारत एफपीआई निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

Highlightsएक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होता है।जनवरी के अंत में 91,469 करोड़ रुपये था। भारत एफपीआई निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

नई दिल्लीः पिछले दो महीनों में भारतीय पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिये निवेश में तेजी देखी गई है। अप्रैल अंत में यह आंकड़ा बढ़कर 95,911 करोड़ रुपये हो गया। यह नवंबर, 2022 के बाद का उच्च स्तर है। उस समय पी-नोट्स के जरिये निवेश 96,292 करोड़ रुपये था।

 

विशेषज्ञों ने कहा कि यह निवेश मुख्य रूप से देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि से प्रेरित है। पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) उन विदेशी निवेशकों को पी-नोट्स जारी करते हैं, जो खुद सीधे पंजीकृत हुए बिना भारतीय शेयर बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होता है।

सेबी के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय बाजारों में पी-नोट्स के जरिये किए गए निवेश का मूल्य (इक्विटी, बॉन्ड और मिश्रित प्रतिभूतियां) मार्च के अंत में 88,600 करोड़ रुपये था और यह आंकड़ा अप्रैल के अंत में बढ़कर 95,911 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले पी-नोट्स के जरिये निवेश फरवरी के अंत में 88,398 करोड़ रुपये और जनवरी के अंत में 91,469 करोड़ रुपये था।

सैसनलाइन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रेय जैन ने कहा कि भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि के चलते पी-नोट्स के जरिये निवेश में वृद्धि हुई है। इस वजह से भारत एफपीआई निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है।

Web Title: Indian capital market picks up Investment through P-notes figure rises to Rs 95911 crore highest since November 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे