इंडियन बैंक को तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: January 22, 2021 19:52 IST2021-01-22T19:52:10+5:302021-01-22T19:52:10+5:30

Indian Bank gets net profit of Rs 514 crore in Q3 | इंडियन बैंक को तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंडियन बैंक को तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई, 22 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का मुनाफा दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 514 करोड़ रुपये रहा है।

एक अप्रैल, 2020 से इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हुआ है। इसी के अनुरूप 31 दिसंबर, 2019 और 31 मार्च, 2020 के लिए दोनों बैंकों के अंकेक्षित आंकड़ों के आधार पर सामूहिक वित्तीय परिणाम निकाला गया है।

एक साल पहले समान तिमाही में सामूहिक रूप से विलय वाले बैंकों को 1,739 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, एकल आधार पर इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इंडियन बैंक ने 247.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद्मजा चंदुरु ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैंक मुख्य रूप से डूबे कर्ज को कम करने और संपत्ति की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान दे रहा है। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए दोनों में उल्लेखनीय कमी आई है।‘’’

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) तिमाही के दौरान 0.42 प्रतिशत बढ़कर 2.71 प्रतिशत से 3.13 प्रतिशत पर पहुंच गया। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 31 प्रतिशत बढ़कर 4,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,293 करोड़ रुपये थी।

कोविड-19 की वजह से बैंक का पुनगर्ठित पोर्टफोलियो 5,581 करोड़ रुपये रहा, जो उसके मानक ऋण का 1.62 प्रतिशत है।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 9.04 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 12.69 प्रतिशत थीं।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.35 प्रतिशत रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.22 प्रतिशत था।

बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए 2,585 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,555 करोड़ रुपये रहा था।

बीएसई में शुक्रवार को इंडियन बैंक का शेयर 1.56 प्रतिशत बढ़कर 90.90 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Bank gets net profit of Rs 514 crore in Q3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे