भारत का हमारे प्रति नकारात्मक रवैया नहीं, पीएलआई योजना में योगदान को तैयार : हुवावेई

By भाषा | Published: February 25, 2021 09:20 PM2021-02-25T21:20:06+5:302021-02-25T21:20:06+5:30

India not a negative attitude towards us, ready to contribute to PLI scheme: Huawei | भारत का हमारे प्रति नकारात्मक रवैया नहीं, पीएलआई योजना में योगदान को तैयार : हुवावेई

भारत का हमारे प्रति नकारात्मक रवैया नहीं, पीएलआई योजना में योगदान को तैयार : हुवावेई

नयी दिल्ली, 25 फरवरी चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी हुवावेई ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी के प्रति भारत का रवैया नकारात्मक नहीं है।

हुवावेई के एशिया-प्रशांत के उपाध्यक्ष जे चेन ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2021 के वर्चुअल सत्र के दौरान संवाददाताओं से कहा कि आज की तारीख तक भारत ने कंपनी को 5जी के लिए ब्लॉक करने (बाहर रखने) के संबंध में कोई फैसला नहीं किया है।

चेन ने कहा कि कंपनी भारत सरकार द्वारा हाल में देश में दूरसंचार उपकरण विनिर्माण के लिए घोषित उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में योगदान देने को तैयार है।

चेन ने कहा, ‘‘अभी तक भारत सरकार को रुख हमारे प्रति नकारात्मक नहीं है। उन्होंने हमें 5जी से रोकने के लिए कोई फैसला नहीं किया है। भारत में 5जी परीक्षण काफी देरी से शुरू हो रहा है। ऐसा लगता है कि यह अब शुरू होगा। हुवावेई भागीदारों और भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है। हमें भरोसा है कि सरकार भारत के लिए सही फैसला लेगी।’’

लोकसभा में इसी महीने पेश संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग दुनियाभर में 5जी से जुड़े घटनाक्रमों पर नजर रख रहा है और वह 5जी पारिस्थितिकी तंत्र के सभी गुण-दोष के आकलन के बाद उचित फैसला करेगा।

चेन ने कहा कि हुवावेई हाल में घोषित पीएलआई योजना में भाग ले सकती है। इस योजना के तहत कंपनियों को देश में दूरसंचार उपकरणों के विनिर्माण के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह प्रोत्साहन पांच साल के लिए सालाना आधार पर बढ़े उत्पादन पर मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India not a negative attitude towards us, ready to contribute to PLI scheme: Huawei

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे