भारत ने मलेशिया से आयातित एल्युमीनियम उत्पादों पर निर्यात सब्सिडी की जांच शुरू की

By भाषा | Updated: December 29, 2020 16:14 IST2020-12-29T16:14:07+5:302020-12-29T16:14:07+5:30

India launches export subsidy investigation on imported aluminum products from Malaysia | भारत ने मलेशिया से आयातित एल्युमीनियम उत्पादों पर निर्यात सब्सिडी की जांच शुरू की

भारत ने मलेशिया से आयातित एल्युमीनियम उत्पादों पर निर्यात सब्सिडी की जांच शुरू की

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर भारत ने मलेशिया द्वारा एल्युमीनियम उत्पादों पर दी जा रही निर्यात सब्सिडी की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में घरेलू उद्योग की ओर से शिकायत की गई थी।

एक अधिसूचना के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने सब्सिडी रोधी जांच शुरू की है। जांच के जरिये यह पता लगाया जाएगा कि क्या मलेशिया के ‘एल्युमीनियम प्राइमरी फाउंड्री अलॉय इन्गोट’ के निर्यात के लिए सब्सिडी कार्यक्रम से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है।

इस उत्पाद का इस्तेमाल मुख्य रूप वाहन और इस्पात एप्लिकेशंस में होता है।

वेदांता लि. और भारत एल्युमीनियम कंपनी लि. ने निदेशालय के समक्ष आवेदन दायर कर मलेशिया से आयातित उत्पाद पर सब्सिडी की जांच का आग्रह किया था।

इन कंपनियों का आरोप है कि मलेशिया से सब्सिडी वाले आयात की वजह से घरेलू उद्योग प्रभावित हो रहा है। डीजीटीआर की अधिसूचना में कहा गया है कि इन कंपनियों ने इस उत्पाद के आयात पर प्रतिपूर्ति शुल्क लगाने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India launches export subsidy investigation on imported aluminum products from Malaysia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे