भारत दाल आयात के लिये अफ्रीकी देशों के साथ कर रहा बातचीत: मंत्री

By भाषा | Published: September 14, 2021 08:17 PM2021-09-14T20:17:20+5:302021-09-14T20:17:20+5:30

India in talks with African countries for pulses import: Minister | भारत दाल आयात के लिये अफ्रीकी देशों के साथ कर रहा बातचीत: मंत्री

भारत दाल आयात के लिये अफ्रीकी देशों के साथ कर रहा बातचीत: मंत्री

नयी दिल्ली, 14 सितंबर विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि भारत ने दाल की घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिये इसके आयात को लेकर मलावी और मोजाम्बिक के साथ समझौते किये हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अफ्रीकी देशों के साथ भी दाल आयात को लेकर बातचीत चल रही है।

भारत-अफ्रीका कृषि और खाद्य प्रसंस्करण शिखर सम्मेलन 2021 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अफ्रीका के लिये भारत चौथा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है और पांचवां सबसे बड़ा निवेशक बन गया है। भारत का कुल निवेश अफ्रीका में 70.7 अरब डॉलर है।

मंत्री ने यह भी कहा कि अफ्रीका के साथ भारत आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर संभावनाएं टटोल सकता हे।

उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा भारत और अफ्रीका को जोड़ती है। भारत ने मानवीय सहायता के रूप में विभिन्न अफ्रीकी देशों को 1.58 करोड़ डॉलर की खाद्य सहायता उपलब्ध कराई है।

मुरलीधरन ने कहा, ‘‘भारत ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिये दाल आयात को लेकर मलावी और मोजाम्बिक के साथ समझौते किये हैं। फिलहाल हम दाल के आयात को लेकर कुछ और अफ्रीकी देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर बातचीत कर रहे हैं।’’

भारत दाल का सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश है।

उन्होंने कहा कि अफ्रीका के पास काफी भूमि है जिसे वह विभिन्न उत्पादों के उत्पादन के लिये उपलब्ध करा सकता है।

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत बड़े पैमाने पर रोजगार और आय पैदा करने के साथ कृषि-प्रसंस्करण सुविधाओं के निर्माण के माध्यम से.... विदेशों में निवेश करने और फसलों का उत्पादन करने का अवसर तलाशना चाहता है।’’

उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की कंपनियां पहले ही कई अफ्रीकी देशों में इस क्षेत्र में निवेश करना शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार क्षेत्र (एएफसीएफटीए) एक जनवरी, 2021 में अमल में आया है। इसके पूरे अफ्रीका में कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।’’

मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने अफ्रीकी देशों समेत दुनिया की वृद्धि को प्रभावित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India in talks with African countries for pulses import: Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे