भारत ने बीते वित्त वर्ष में पड़ोसी देशों को आठ लाख टन कोयले का निर्यात किया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 12:12 IST2021-08-08T12:12:23+5:302021-08-08T12:12:23+5:30

India exported eight lakh tonnes of coal to neighboring countries in the last financial year | भारत ने बीते वित्त वर्ष में पड़ोसी देशों को आठ लाख टन कोयले का निर्यात किया

भारत ने बीते वित्त वर्ष में पड़ोसी देशों को आठ लाख टन कोयले का निर्यात किया

नयी दिल्ली, आठ अगस्त भारत ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 में नेपाल सहित पड़ोसी देशों को आठ लाख टन कोयले का निर्यात किया।

कोयला मंत्रालय के 2020-21 के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, इसमें से सबसे अधिक 77.20 प्रतिशत कोयले का निर्यात नेपाल को किया गया। बांग्लादेश को 13.04 प्रतिशत का निर्यात किया गया।

कोयला मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में मांग की तुलना में कोयले की आपूर्ति हालांकि कम रही, लेकिन इसके बाद भी पड़ोसी देशों को बीते वित्त वर्ष के दौरान कुछ कोयले का निर्यात किया गया। इसलिए देश को कोयले का आयात भी करना पड़ा। ’’

नेपाल को 6.18 लाख टन तथ बांग्लादेश को 1.04 लाख टन कोयले का निर्यात किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि कोयले का पर्याप्त आरक्षित भंडार होने के बावजूद हम अपने उत्पादन से मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ‘‘भारत में कम राख वाले उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति सीमित है।’’

ऐसे में मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा करने के लिए देश को कोयले विशेषरूप से कम राख वाले कोयले का आयात करना पड़ता है।

वित्त वर्ष 2020-21 में देश का कच्चे कोयले का आयात 21.49 करोड़ टन या 1,16,037.2 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 में 1,52,732.1 करोड़ रुपये के 24.85 करोड़ टन कोयले का आयात किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India exported eight lakh tonnes of coal to neighboring countries in the last financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे