भारत को पेट्रापोल सीमा पर चौबीसों घंटे व्यापार के लिए बांग्लादेश की अनुमति का इंतजार

By भाषा | Updated: November 28, 2021 15:12 IST2021-11-28T15:12:10+5:302021-11-28T15:12:10+5:30

India awaits Bangladesh's nod for round the clock trade at Petrapole border | भारत को पेट्रापोल सीमा पर चौबीसों घंटे व्यापार के लिए बांग्लादेश की अनुमति का इंतजार

भारत को पेट्रापोल सीमा पर चौबीसों घंटे व्यापार के लिए बांग्लादेश की अनुमति का इंतजार

कोलकाता, 28 नवंबर पेट्रापोल सीमा के जरिये माल के आयात और निर्यात में देरी को खत्म करने के लिए भारत को बांग्लादेश की तरफ से मंजूरी का इंतजार है। इससे पड़ोसी देश के साथ सातों दिन चौबीसों घंटे आसानी से व्यापार किया जा सकेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

व्यापार निकायों का कहना है कि बांग्लादेश-भारत सीमा पर ट्रकों के रुकने की अवधि 40 दिन से बढ़कर 55 दिन पर पहुंच गई है।

उद्योग मंडल फिक्की ने केंद्रीय वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम के समक्ष भी ट्रकों के लंबे समय तक रुकने के मुद्दे को उठाया है।

भारत सरकार ने 25 अक्टूबर को एक आदेश में कहा था कि परीक्षण के आधार पर पेट्रापोल-बेनापोल सीमा तीन महीने तक चौबीसों घंटे खुली रहेगी।

पेट्रापोल जमीनी बंदरगाह के प्रबंधक कमलेश सैनी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हमने हितधारकों और बांग्लादेश सरकार के साथ बैठक की थी। हम अपनी तरफ से चौबीसों घंटे सीमा पर संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और पड़ोसी देश की तरफ से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय निर्यातकों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश में खेप ले जाने वाले ट्रकों की लंबी प्रतीक्षा अवधि पर असंतोष व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India awaits Bangladesh's nod for round the clock trade at Petrapole border

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे