आयकर विभाग ने झारखंड के रियल्टी समूह पर छापा मारा, 50 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 22:01 IST2021-07-29T22:01:33+5:302021-07-29T22:01:33+5:30

Income Tax Department raids Jharkhand's realty group, detects tax evasion of Rs 50 crore | आयकर विभाग ने झारखंड के रियल्टी समूह पर छापा मारा, 50 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया

आयकर विभाग ने झारखंड के रियल्टी समूह पर छापा मारा, 50 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया

नयी दिल्ली, 29 जुलाई आयकर विभाग ने झारखंड के रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े एक प्रमुख समूह के परिसरों की तलाशी ली और 50 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि तलाशी समूह के रांची और कोलकाता स्थित 20 परिसरों की ली गयी।

सीबीडीटी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि छापे के दौरान 50 लाख रुपये नकद बरामद किये गये जिसके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी। इसके अलावा तीन लॉकर पर पाबंदी लगायी गयी है।

‘‘शुरूआती सबूतों में पाया गया कि 50 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी की गयी है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘तलाशी के बाद जांच जारी है और कर चोरी का आंकड़ा काफी ऊपर जा सकता है।’’

छापे के दौरान कर अधिकारियों ने पाया कि समूह बही-खातों का सही तरीके से रखरखाव नहीं कर रहा था।

तलाशी अभियान के दौरान मिले विवरण के अनुसार, यह देखा गया कि समूह मकान निर्माण कारोबार में बही-खातों से इतर भारी लेनदेन कर रहा है और बिक्री आय का एक बड़ा हिस्सा नकद में ले रहा है जिसका कोई हिसाब नहीं है।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इस तरीके से सृजित आय को कारोबार में लगाया गया। इसके लिये फर्जी शेयर पूंजी और मुखौटा कंपनियों से असुरक्षित ऋण का सहारा लिया गया।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘कम-से-कम आठ मुखौटा कंपनियां शामिल हैं और और केवल कागज पर उपलब्ध इन ‘कंपनियों’ के निदेशक के रूप में रिश्तेदारों और उन व्यक्तियों को नियुक्त किया गया था, जिनका कोई मतलब नहीं था।’’

सीबीडीटी ने कहा कि इन निदेशकों ने स्वीकार किया कि वे केवल नाम के निदेशक थे और जहां समूह कहता था, हस्ताक्षर कर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department raids Jharkhand's realty group, detects tax evasion of Rs 50 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे