आयकर विभाग ने छह सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया
By भाषा | Updated: September 12, 2021 14:40 IST2021-09-12T14:40:37+5:302021-09-12T14:40:37+5:30

आयकर विभाग ने छह सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया
नयी दिल्ली, 12 सितंबर आयकर विभाग ने इस साल छह सितंबर तक 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है।
आयकर विभाग ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।
इसमें से 24.70 लाख से ज्यादा मामलों में 16,753 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1.38 लाख मामलों में 53,367 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है।
आयकर विभाग ने कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से छह सितंबर, 2021 के दौरान 26.09 लाख से ज्यादा करदाताओं को 70,120 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।