Income Tax Department 2023: 100 रुपये का कर जुटाने पर 57 पैसे खर्च करता है आयकर विभाग, यहां देखें टॉप 5 देशों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2023 08:28 PM2023-02-02T20:28:42+5:302023-02-02T20:29:43+5:30

Income Tax Department 2023: ब्रिटेन 100 रुपये आयकर संग्रह के लिए 73 पैसे, जापान 174 पैसे, जर्मनी 135 पैसे, कनाडा 150 पैसे और फ्रांस 111 पैसे खर्च करता है। इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही हमसे कम खर्च करता है।

Income Tax Department 2023 spends 57 paise collecting tax of Rs 100 Britain spends 73, Japan 174, Germany 135, Canada 150 and France 111 paise collect Rs 100 | Income Tax Department 2023: 100 रुपये का कर जुटाने पर 57 पैसे खर्च करता है आयकर विभाग, यहां देखें टॉप 5 देशों की लिस्ट

हम इसपर सबसे कम खर्च करने वाले देशों में हैं।

Highlightsहम 100 रुपये का आयकर जुटाने के लिए सिर्फ 57 पैसे खर्च करते हैं। हम इसपर सबसे कम खर्च करने वाले देशों में हैं।इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही हमसे कम खर्च करता है।

हैदराबादःआयकर संग्रह पर सबसे कम खर्च करने वाले देशों में भारत शामिल है। आयकर विभाग, हैदराबाद के मुख्य आयुक्त शिशिर अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि भारत में 100 रुपये का आयकर जुटाने का खर्च 57 पैसे बैठता है।  एफटीसीसीआई के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक मंदी और धीमी वृद्धि दर को ध्यान में रखते हुए जन-केंद्रित बजट पेश किया है।

अग्रवाल तेलंगाना वाणिज्य और उद्योग चैंबर(एफटीसीसीआई) द्वारा आयोजित “व्यापार और उद्योग के लिए आम बजट 2023-24 के निहितार्थ के बाद” पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। एक विज्ञप्ति में उनके बयान के हवाले से बताया गया, “हम 100 रुपये का आयकर जुटाने के लिए सिर्फ 57 पैसे खर्च करते हैं। हम इसपर सबसे कम खर्च करने वाले देशों में हैं।

ब्रिटेन 100 रुपये आयकर संग्रह के लिए 73 पैसे, जापान 174 पैसे, जर्मनी 135 पैसे, कनाडा 150 पैसे और फ्रांस 111 पैसे खर्च करता है। इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही हमसे कम खर्च करता है।” बुधवार को संसद में पेश आम बजट पर उन्होंने कहा कि यह विकासोन्मुख बजट है और इसे भारत सरकार की नीतियों और 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।

अभी जारी रहेगा अप्रत्याशित लाभ कर, इस साल 25,000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

अप्रत्याशित लाभ कर से सरकार को चालू वित्त वर्ष में करीब 25,000 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल और ईंधन के निर्यात पर सात महीने पहले अप्रत्याशित लाभ कर लगाया गया था। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह कर अभी जारी रहेगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ रही हैं।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ रही हैं। इसलिए फिलहाल अप्रत्याशित लाभ कर जारी रहेगा।’’ दूसरी ओर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि बजट में चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रत्याशित लाभ कर से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान लगाया गया है।

जौहरी ने कहा कि भू-राजनीतिक हालात अस्थिर बने हुए हैं और ‘‘यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि अप्रत्याशित लाभ कर कब तक जारी रहेगा।’’ भारत ने पहली बार एक जुलाई को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था। इसके साथ ही भारत उन देशों में शामिल हो गया, जो ऊर्जा कंपनियों के असामान्य लाभ पर कर लगाते हैं।

उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर छह रुपये प्रति लीटर (12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) का निर्यात शुल्क लगाया गया। इसी तरह घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन (40 डॉलर प्रति बैरल) की दर से अप्रत्याशित लाभ कर भी लगाया गया।

इस कर की हर पखवाड़े समीक्षा की जाती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर दरों को संशोधित किया जाता है। ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन(ओएनजीसी) जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर इस समय 1,900 रुपये प्रति टन है।

जौहरी ने कहा कि खुदरा कीमतों में कमी लाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो बार कटौती करने से चालू वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पाद शुल्क संग्रह में गिरावट आई है। यह 3.35 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान के मुकाबले संशोधित अनुमान में घटकर 3.20 लाख करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उत्पाद शुल्क संग्रह का अनुमान 3.39 लाख करोड़ रुपये है।

Web Title: Income Tax Department 2023 spends 57 paise collecting tax of Rs 100 Britain spends 73, Japan 174, Germany 135, Canada 150 and France 111 paise collect Rs 100

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे