सोयाबीन में सुधार से बाकी खााद्य तेल-तिलहनों के भाव सुधरे

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:04 IST2021-12-04T18:04:36+5:302021-12-04T18:04:36+5:30

Improvements in soybeans improve the prices of other edible oils and oilseeds | सोयाबीन में सुधार से बाकी खााद्य तेल-तिलहनों के भाव सुधरे

सोयाबीन में सुधार से बाकी खााद्य तेल-तिलहनों के भाव सुधरे

नयी दिल्ली, चार दिसंबर देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को सोयाबीन के भाव में सुधार के कारण सरसों, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन सहित बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी मजबूत हो गये और कीमतें लाभ दर्शाती बंद हुईं। कुछेक तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन फसल का मौसम होने के बावजूद किसान सस्ते में सोयाबीन की बिक्री नहीं कर रहे हैं। महाराष्ट्र के लातुर कीर्ति में सोयाबीन का प्लांट डिलिवरी भाव बढ़ाकर 7,100 रुपये क्विंटल (अधिभार अलग) कर दिया गया जिसका असर बाकी तेल-तिलहन कीमतों पर भी दिखा और उनके भाव मजबूत रहे।

उन्होंने कहा कि अमावस्या की छुट्टियों की वजह से देशभर की मंडियों में सोयाबीन की आवक घटकर लगभग दो लाख बोरी की रह गई। यह आवक पहले 6-6.5 लाख बोरी की थी।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की कीमतों की निगरानी के लिए एक समिति बनानी चाहिये जो यह सुनिश्चित करे कि खुदरा बाजारों में बिकने वाले खाद्य तेलों के भाव, थोक बिक्री भाव के अनुरूप हों।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,850 - 8,875 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,900 - 5,985 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,920 - 2,045 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,690 -2,715 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,770 - 2,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,220 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,870 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,670

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,170 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,220 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,750 - 6,900, सोयाबीन लूज 6,600 - 6,700 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvements in soybeans improve the prices of other edible oils and oilseeds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे