आईएलएंडएफएस फिन सर्विसेज ने 4,297 करोड़ रुपये के 62 एनपीए खाते बेचने की योजना बनाई

By भाषा | Updated: September 27, 2021 20:14 IST2021-09-27T20:14:15+5:302021-09-27T20:14:15+5:30

IL&FS Fin Services plans to sell 62 NPA accounts worth Rs 4,297 crore | आईएलएंडएफएस फिन सर्विसेज ने 4,297 करोड़ रुपये के 62 एनपीए खाते बेचने की योजना बनाई

आईएलएंडएफएस फिन सर्विसेज ने 4,297 करोड़ रुपये के 62 एनपीए खाते बेचने की योजना बनाई

मुंबई, 27 सितंबर इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएफआईएन) ने सोमवार को 4,297 करोड़ रुपये के 62 गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) खातों की बिक्री पेशकश की है।

आईएफआईएन ने कहा कि एनपीए की बिक्री ‘‘स्विस चैलेंज’’ मार्ग से की जाएगी।

स्विस चैलेंज पद्धति के तहत बोली लगाने के पहले दौर में सबसे ऊंची बोली आधार मूल्य बन जाती है, जिसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले भी शामिल होते हैं। इस तरह दूसरे दौर की बोली में सभी काउंटर-बोली लगा सकते हैं और इस दौर में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को संपत्ति मिलती है।

बिक्री पेशकश में कुल 62 खाते शामिल हैं, जिनके तहत कुल बकाया राशि 4,297 करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया कि पात्र आवेदकों को बाध्यकारी बोली जमा करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IL&FS Fin Services plans to sell 62 NPA accounts worth Rs 4,297 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे