लाइव न्यूज़ :

आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन तैयार किया

By भाषा | Updated: August 23, 2021 17:49 IST

Open in App

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन- 'नियोबोल्ट' तैयार किया है जिसका इस्तेमाल न केवल सड़कों पर बल्कि ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी किया जा सकता है। यह वाहन बैट्री से लैस है।शोधकर्ताओं ने विभिन्न संगठनों एवं अस्पतालों के साथ व्यापक सहयोग करने के बाद उत्पाद को उपयोगकर्ता के अनुभवों और डिजाइन में लगातार बदलाव के आधार पर बनाया है।सोमवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि लिथियम-आयन बैटरी से लैस नियोबोल्ट एक बार चार्ज होने के बाद 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से 25 किमी तक की यात्रा कर सकता है। उपयोगकर्ताओं को अन्य वाहनों की तुलना में बाहर आवाजाही के सुविधाजनक, सुरक्षित और कम लागत वाले माध्यम के साथ सशक्त बनाता है। संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर सुजाता श्रीनिवासन के नेतृत्व में आईआईटी-एम के अनुसंधान दल ने वाहन पेश किया है। यह वाहन सुजाता द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप 'नियोमोशन' के माध्यम से पेश किया गया है।सुजाता टीटीके सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट (आर2डी2) की संकाय प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा, "हमारे केंद्र की दृष्टि कार्यात्मक और किफायती सहायक उपकरण बनाकर भारत में शारीरिक अशक्तता से जुड़े परिदृश्य को बदलना है। व्हीलचेयर उपयोगकर्ता आमतौर पर अपने घर की चार दीवारों तक सीमित होते हैं, जो उनकी सामुदायिक भागीदारी को प्रभावित करता है।" उन्होंने कहा कि नियोमोशन का उद्देश्य भारत और पूरी दुनिया के लिए भारत में बने क्रांतिकारी एवं विश्वस्तरीय व्हीलचेयर उत्पादों के जरिए इस परिदृश्य को बदलना है। कंपनी के पर्सनलाइज्ड व्हीलचेयर 'नियोफ्लाई' की कीमत 39,900 रुपये जबकि मोटराइज्ड ऐड-ऑन व्हीलचेयर 'नियोबोल्ट' की कीमत 55,000 रुपये रखी गयी है। उपयोगकर्ता कंपनी की वेबसाइट पर 1,000 रुपये में पंजीकरण कर अपने ऑर्डर की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतआईआईटी मद्रास ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन बनाने का दावा किया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?