आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट: पिछले साल की तुलना में छात्रों का सालाना पैकेज घटा, औसतन सभी का CTC ₹ 35 लाख रहा
By आकाश चौरसिया | Updated: September 3, 2024 18:16 IST2024-09-03T18:05:58+5:302024-09-03T18:16:30+5:30
आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट: पिछले साल 2023 में आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahemdabad) की ओर से प्लेसमेंट पाए अभ्यर्थियों को 1.08 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला था, वहीं 2018 से 2022 के बीच छात्रों को पैकेज के रूप में 70.56 लाख रुपए सालाना के तौर पर मिले।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
आईआईएम अहमदाबाद प्लेसमेंट: बिजनेस स्कूल में शुमार और नंबर 1 आईआईएम (IIM) अहमदाबाद ने एक्जूटिव कोर्स में एनरोल हुए अभ्यर्थियों की सैलेरी 54.8 लाख रुपए सालाना पैकेज के तौर पर उन्हें मिली है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह छह साल का अब तक का मिलने वाला सबसे कम पैकेज है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ये अब तक काफी कम है, क्योंकि पिछले कई सालों में इससे ज्यादा का पैकेज रहा है।
पिछले साल 2023 में आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahemdabad) की ओर से प्लेसमेंट पाए अभ्यर्थियों को 1.08 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज मिला था, वहीं 2018 से 2022 के बीच छात्रों को पैकेज के रूप में 70.56 लाख रुपए सालाना के तौर पर मिले।
आईआईएम-ए पीजीपीएक्स में शीर्ष वेतन पाने वाले अभ्यर्थियों को 6 साल के निचले स्तर 54.8 लाख रुपये पर जॉब मिली, जबकि औसतन बढ़कर 35 लाख रुपये हो गई है।
वहीं, अगर औसतन पैकेज के बारे में देखें तो पाएंगे कि पिछली बार 33 लाख का पैकेज रहा था, जो इस बार बढ़कर 35 लाख रुपए तक पर पहुंच गया है। जो माना जा रहा है कि पिछले 6 साल में यह दूसरा बड़ी सफलता है। कैंपस में पहुंची 105 कंपनियों में से 67 पहली बार आई थीं और हाल के कुछ सालों में एक कंपनी ने तो सबसे ज्यादा पैकेज दिया।
इन आंकड़ों को भारतीय प्लेसमेंट रिपोर्टिंग मानक की रिपोर्ट ने साझा किया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 147 में से 126 छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट मिल गई है। हालांकि, कोविड के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब पांच छात्रों को कोई कंपनी नहीं ले गई। इनमें से तीन ने औद्योगिक एक्टिविटी में भाग लेने की सोची, दो ने अपने परिवारिक बिजनेस में शामिल होने का फैसला किया।