आईएचएफ, विलग्रो इनोवेशंस का संक्रामक बीमारियों से निपटने का मंच पेश

By भाषा | Published: November 23, 2020 07:51 PM2020-11-23T19:51:11+5:302020-11-23T19:51:11+5:30

IHF, Vilgro Innovations presents a platform to tackle infectious diseases | आईएचएफ, विलग्रो इनोवेशंस का संक्रामक बीमारियों से निपटने का मंच पेश

आईएचएफ, विलग्रो इनोवेशंस का संक्रामक बीमारियों से निपटने का मंच पेश

नयी दिल्ली, 23 नवंबर टाटा ट्रस्ट्स की पहल इंडिया हेल्थ फंड (आईएचएफ) ने विलग्रो इनोवेशंस फाउंडेशन के साथ मिलकर एक ऐसे मंच की शुरुआत की जो ‘संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए नवोन्मेष’ पर काम करेगा।

दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि इस साझेदारी के तहत संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए सस्ती और देखभाल करने वाली स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवोन्मेषी उपायों के विकास को समर्थन दिया जाएगा। यह उपाय बीमारियों की रोकथाम, नियंत्रण और बीमारियों को खत्म करने के साथ-साभ भविष्य में किसी महामारी के दौरान देश के प्रयासों की मदद करेंगे।

दोनों संगठन इसके लिए विशेषज्ञ सहयोगियों के समूहों के साथ साझेदारी करेंगे जो किसी नवोन्मेषी समाधान के लिए शुरुआती अवधारणा बताने से लेकर उसकी अंतिम आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

इंडिया हेल्थ फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव जोशी ने कहा, ‘‘ हम दोनों संगठनों के विशेषज्ञता वाले क्षेत्रों को साथ लाकर पूरक बनने का काम कर रहे हैं। ताकि नवोन्मेषों का सह-विकास हो सके।’’

उन्होंने कहा कि विलग्रो इसके तहत किसी नवोन्मेषी परियोजना की प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट से लेकर उसके शुरुआती नमूना तैयार होने तक में मदद करेगी। वहीं आईएचएफ उन नमूनों और पायलट परियोजनाओं का समर्थन करेगा जो तैयार हैं और उन्हें नियामकीय अनुमतियां दिलाने में मदद करेगा ताकि बाजार में प्रवेश किया जा सके।

प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट एक तरह की विस्तृत परियोजना रपट होती है जो यह सुनिश्चित करती है कि संबंधित परियोजना या पायलट परियोजना व्यवहारिक है या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IHF, Vilgro Innovations presents a platform to tackle infectious diseases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे