आईएफसीआई को दिसंबर तिमाही में 718 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:03 IST2021-02-12T21:03:16+5:302021-02-12T21:03:16+5:30

IFCI losses by Rs 718 crore in December quarter | आईएफसीआई को दिसंबर तिमाही में 718 करोड़ रुपये का घाटा

आईएफसीआई को दिसंबर तिमाही में 718 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 12 फरवरी बुनियादी संरचना क्षेत्र में वित्त पोषण प्रदान करने वाली कंपनी आईएफसीआई लिमिटेड को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 717.99 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 335.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय 687.36 करोड़ रुपये से घटकर 610.12 करोड़ रुपये पर आ गयी। इस दौरान कुल खर्च साल भर पहले के 681.84 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,471.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई पर आईएफसीआई का शेयर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.01 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFCI losses by Rs 718 crore in December quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे