आईईएक्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 77 करोड़ हुआ
By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:28 IST2021-10-21T22:28:31+5:302021-10-21T22:28:31+5:30

आईईएक्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 75 प्रतिशत बढ़कर 77 करोड़ हुआ
नयी दिल्ली 21 अक्टूबर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 75 प्रतिशत बढ़कर 77.38 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण आय में वृद्धि है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 44.33 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही के दौरान बढ़कर 122.30 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78.71 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को बैठक में एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक एक शेयर के बदले दो शेयर दिये जाने की सिफारिश की।
इस संबंध में निर्णय हालांकि पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी बाद किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।