आईडीएफसी का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 147 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 10, 2020 18:47 IST2020-11-10T18:47:32+5:302020-11-10T18:47:32+5:30

IDFC's losses fall to Rs 147 crore in July-September quarter | आईडीएफसी का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 147 करोड़ रुपये

आईडीएफसी का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 147 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 10 नवंबर वित्त क्षेत्र की कंपनी आईडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 146.68 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का घाटा 407 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा है। इससे पिछली अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का घाटा 26.46 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय में हालांकि बढ़त दर्ज की गयी है। इस दौरान पिछले साल की समान तिमाहर के मुकाबले कंपनी की आय 64.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.54 करोड़ रुपये हो गयी। यह सालाना आधार पर 41.39 प्रतिशत की वृद्धि है।

समीक्षा तिमाही में कंपनी का व्यय 55.70 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल समान अवधि में यह 65.95 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IDFC's losses fall to Rs 147 crore in July-September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे