आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: October 23, 2021 16:55 IST2021-10-23T16:55:30+5:302021-10-23T16:55:30+5:30

ICICI Bank Q2 profit up 25 per cent at Rs 6,092 crore | आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर

आईसीआईसीआई बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 24.7 प्रतिशत बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय मामूली बढ़कर 39,484.50 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की समान अवधि में 39,289.60 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 5,511 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4,251 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर तिमाही के दौरान बैंक की आय 23,651 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,031 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार दिखा। उसकी कुल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कम होकर 30 सितंबर, 2021 तक कुल ऋण के 4.82 प्रतिशत तक रह गईं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.17 प्रतिशत थीं।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी एक प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank Q2 profit up 25 per cent at Rs 6,092 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे