ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक को फायदा, शुद्ध लाभ 27.64 प्रतिशत बढ़कर 9852.70 करोड़ रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2023 04:34 PM2023-04-22T16:34:39+5:302023-04-22T20:11:00+5:30

ICICI Bank: मार्च तिमाही में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 9,121.87 करोड़ रुपये रहा।

ICICI Bank consolidated profit jumps 27-64 pc to Rs 9852-70 crore in Jan-Mar quarter of FY23 | ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक को फायदा, शुद्ध लाभ 27.64 प्रतिशत बढ़कर 9852.70 करोड़ रुपये

बैंक का कुल खर्च सालाना आधार पर 17,119.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपये हो गया।

Highlightsएक साल पहले इसी अवधि में 27,412.32 करोड़ रुपये थी।समीक्षाधीन तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 36,108.88 करोड़ रुपये रही।बैंक का कुल खर्च सालाना आधार पर 17,119.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपये हो गया।

ICICI Bank: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.64 प्रतिशत बढ़कर 9,852.70 करोड़ रुपये हो गया।

मार्च तिमाही में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 9,121.87 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 36,108.88 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले इसी अवधि में 27,412.32 करोड़ रुपये थी।

बैंक का कुल खर्च सालाना आधार पर 17,119.38 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,282.50 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक उसके कुल ऋणों में सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का हिस्सा 2.81 प्रतिशत था। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 3.60 प्रतिशत और दिसंबर 2022 तिमाही में 3.07 प्रतिशत था। 

Web Title: ICICI Bank consolidated profit jumps 27-64 pc to Rs 9852-70 crore in Jan-Mar quarter of FY23

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे