कोलकाता, 30 दिसंबर चार्टर्ड एकाउंटेंट के शीर्ष निकाय भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने कहा है कि संस्थान की अनुशासन समिति में गैर चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के प्रस्ताव का वह विरोध करेगा।
सरकार ने ‘चार्टर्ड एकाउंटेंट, लागत एवं संकर्म लेखापाल और कम्पनी सचिव (संशोधन) विधेयक, 2021’ में आईसीएआई की अनुशासन समिति में दो सीए और तीन गैर-सीए सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है।
वर्तमान में समिति में दो गैर-सीए और तीन आईसीएआई के सदस्य होते हैं।
लोकसभा ने इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के समक्ष विचारार्थ भेजा है।
आईसीएआई के उपाध्यक्ष देबाशीष मित्रा ने बुधवार को एक कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम इस प्रस्ताव का विरोध करते हैं और जब सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा तब हम स्थायी समिति के समक्ष अपनी बात रखेंगे।’’
उन्होंने कहा कि गैर-सीए व्यक्ति को लेखा का गहरा ज्ञान नहीं होता है जो कि निष्पक्ष फैसले के लिए आवश्यक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।