हुंदै ने अलकाजर की बुकिंग शुरू की
By भाषा | Updated: June 9, 2021 12:05 IST2021-06-09T12:05:08+5:302021-06-09T12:05:08+5:30

हुंदै ने अलकाजर की बुकिंग शुरू की
नयी दिल्ली, नौ जून हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को अपनी आगामी एसयूवी अलकाजर के लिए बुकिंग शुरू की, जिसके इस महीने के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाले प्रीमियम एसयूवी को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है।
अलकाजर दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।
एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘आज हम अपनी प्रीमियम छह और सात सीटों वाली एसयूवी हुंदै अलकाजर की बुकिंग शुरू करते हुए प्रसन्न हैं, जिससे यात्रा करना अधिक यादगार और मजेदार अनुभव होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।