हुंदै ने अपने कर्मचारियों, उनके आश्रितों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: June 4, 2021 14:00 IST2021-06-04T14:00:36+5:302021-06-04T14:00:36+5:30

Hyundai launches vaccination drive for its employees, their dependents | हुंदै ने अपने कर्मचारियों, उनके आश्रितों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

हुंदै ने अपने कर्मचारियों, उनके आश्रितों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, चार जून हुंदै मोटर इंडिया ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच अपने कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने 31 मई से अपने चेन्नई संयंत्र में दो पालियों में विनिर्माण परिचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है। कंपनी भारतीय बाजार में क्रेटा और वेन्यू जैसे मॉडल बेचती है।

इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के परिवार के सभी आश्रितों के लिए बीमा कवर का विस्तार करने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि कि उसने एक अप्रैल से प्रभावी पदोन्नति तथा वेतन संशोधन के बाद कर्मचारियों पर समय पर सालाना प्रोत्साहन और बोनस का भुगतान किया है।

इसके अलावा कंपनी अपने कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित कर्मचारियों को पर्याप्त संख्या में ‘पेड लीव’ भी प्रदान कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai launches vaccination drive for its employees, their dependents

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे