हैदराबाद हवाई अड्डे ने और पांच मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 21:20 IST2021-07-12T21:20:30+5:302021-07-12T21:20:30+5:30

Hyderabad airport commissions another five MW solar power plant | हैदराबाद हवाई अड्डे ने और पांच मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया

हैदराबाद हवाई अड्डे ने और पांच मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र को स्थापित किया

हैदराबाद, 12 जुलाई स्वच्छ ऊर्जा की ओर आगे बढ़ते हुए, जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) ने यहां अपना दूसरा पांच मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। कंपनी यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है।

जीएमआर की एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को बताया गया कि इसके साथ, जीएचआईएएल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता अब बढ़कर 10 मेगावाट हो गई है।वर्ष 2015 में, जीएचआईएएल ने निजी खपत के लिए पांच मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया।

पैंतालिस एकड़ में फैले 10 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 30,000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस अतिरिक्त क्षमता के चालू होने से, जीएचआईएएल तेलंगाना राज्य बिजली बोर्ड पर बिजली की निर्भरता में प्रति वर्ष 1.2 करोड़ यूनिट की कमी करने में सक्षम होगा। इससे उसे प्रति माह लगभग 90 लाख रुपये की बचत होगी।

जीएचआईएएल के सीईओ प्रदीप पनिक्कर ने कहा, ‘‘जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हरित और अक्षय ऊर्जा के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyderabad airport commissions another five MW solar power plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे