एचटी मीडिया को पहली तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:04 IST2021-08-04T23:04:14+5:302021-08-04T23:04:14+5:30

एचटी मीडिया को पहली तिमाही में 75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
नयी दिल्ली चार अगस्त एचटी मीडिया लि. ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 75.06 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 51.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर एक या एक से अधिक किश्तों/श्रृंखलाओं में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर/बांड जारी करके 100 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी है।
एचटी मीडिया ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 243.53 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 166.74 करोड़ रुपये थी।
वही कंपनी के कुल खर्चे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 371.69 करोड़ रुपये रहे। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 313.73 करोड़ रुपये थे।
कंपनी का इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अखबारों और पत्रिकाओं की छपाई और प्रकाशन से आय 202.69 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 144.17 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।