एचपीसीएल ने भंडारण की कीमत बढ़ने, विदेशी विनिमय दर में बदला के लाभ से रिकॉर्ड मुनाफा
By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:14 IST2021-02-04T18:14:40+5:302021-02-04T18:14:40+5:30

एचपीसीएल ने भंडारण की कीमत बढ़ने, विदेशी विनिमय दर में बदला के लाभ से रिकॉर्ड मुनाफा
नयी दिल्ली, चार फरवरी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने गुरुवार कहा कि तेल कीमतों में बढ़ोतरी के बीच भंडारण लाभ के चलते उसे दिसंबर 2020 तिमाही के दौरान 2,355 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ हुआ।
कंपनी ने बताया कि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 747.20 करोड़ रुपये था।
एचपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराणा ने संवाददाताओं से कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में अनुकूल उतार-चढ़ाव के बीच भंडारण लाभ और रुपये की विनिमय दर के चलते हुए फायदे के कारण अधिक मुनाफा हुआ।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 1,323 करोड़ रुपये का भंडारण लाभ हासिल किया। कम कीमतों पर कच्चा तेल खरीदकर और कीमत बढ़ने पर उसे बेचकर यह मुनाफा मिला।
इसी तरह रुपये की चाल के चलते एचपीसीएल को 297 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 82 करोड़ रुपये था।
उन्होंने कहा कि परिचालन लागत और उधारी लागत में सुधार से लाभप्रदता को बेहतर बनाने में मदद मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।