होटल निवेश व्यापार में 2020 में 84 प्रतिशत की गिरावट : जेएलएल

By भाषा | Updated: March 24, 2021 21:56 IST2021-03-24T21:56:01+5:302021-03-24T21:56:01+5:30

Hotel investment business to fall 84 percent in 2020: JLL | होटल निवेश व्यापार में 2020 में 84 प्रतिशत की गिरावट : जेएलएल

होटल निवेश व्यापार में 2020 में 84 प्रतिशत की गिरावट : जेएलएल

नयी दिल्ली, 24 मार्च भारत में 2020 में होटल निवेश में क्रय-विक्रय की मात्रा में इससे पिछले साल की तुलना में 84 प्रतिशत की गिरावट आई। वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल ने यह जानकारी दी।

जेएलएल ने बुधवार को बयान में कहा कि देशभर में बुकिंग के लिए उपलब्ध प्रति होटल कक्ष आय (आरईवीपीएआर) 2020 में करीब 55 प्रतिशत घटकर 1,675 रुपये रह गई।

जेएलएल ने कहा कि व्यावसायिक यात्रियों पर आधारित होटल अभी महामारी के प्रभाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, लेकिन घरेलू यात्रियों की वजह से अवकाश बिताने के बाजारों ने जुझारू क्षमता दिखाई है।

रियल एस्टेट परामर्शक ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है। अमीर देशों और पर्यटन की दृष्टि से आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाओं में सरकार की ओर से सीधे समर्थन से होटल और रेस्तरां उद्योग तथा श्रमबल को मदद मिली।

जेएलएल इंडिया, होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी समूह के प्रबंध निदेशक जयदीप डांग ने कहा, ‘‘पूंजीगत समर्थन इस समय उद्योग के लिए सबसे बड़ी जरूरत है। मांग में सुधार तक होटल उद्योग को टिके रहने के लिए पूंजीगत समर्थन आज समय की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hotel investment business to fall 84 percent in 2020: JLL

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे